Skip to main content

IGNOU MHD 12 भारतीय कहानी दीदी Bharteey Kahani Didi

इस ब्लॉग में हम इग्नू एम ए हिंदी की द्वितीय वर्ष में निर्धारित पाठ्यक्रम MHD 12 भारतीय कहानियां के अंतर्गत दीदी नामक कहानी का कथासार प्रस्तुत करेंगे यह कहानी मलयालम भाषा की कहानी है जिसके लेखक एम टी वासुदेवन नायर जी है इस कहानी का हिंदी अनुवाद वी दी कृष्णन नम्पियार जी ने किया है । यह एक बहुत ही मार्मिक कहानी है

IGNOU MHD 12 भारतीय कहानी दीदी Bharteey Kahani Didi

IGNOU MHD 12 भारतीय कहानी दीदी Bharteey Kahani Didi

'दीदी' कहानी का कथानक 

कहानी के पात्र : 

  • अप्पू (4 साल का बच्चा), दीदी (अप्पू की माँ ), नानी (दीदी की मां ), अप्पू के मामा, शंकरन नायर 

कथानक

  • अप्पू एक 5-6 साल का बच्चा है जिसका जन्म उसकी मां की कोख से विवाह से पहले हुआ है इसलिए नानी दीदी को बहुत भला बुरा कहकर ताने मारती है और अप्पू और दीदी को भी खूब गालियां देती है जिस कारण अप्पू नानी को पसंद नहीं करता है। 

  • अप्पू की नानी उसे अपनी मां को दीदी के नाम से पुकारना सिखा देती है । अप्पू अपनी मां को दीदी के नाम से पुकारने लगता है और वह दीदी से बेहद प्रेम करता है। अप्पू की दीदी भी अप्पू से बहुत प्यार करती है और उसका बहुत ख्याल रखती है और अपने अतीत को सोचकर बात बात पर रोती रहती है।

  • अप्पू हमेशा इस बात से परेशान रहता है कि उसकी दीदी बात-बात पर रोती क्यों रहती है और अपने आप को कोशती क्यों रहती है। अप्पू कभी भी दीदी के परेशान होने की वजह ही नहीं समझ पाता वह इस वजह को अपनी नानी से भी जानना चाहता है परंतु नानी का स्वभाव दीदी और अप्पू के प्रति अच्छा नहीं है जिससे वह नानी से भी इसकी वजह नहीं पूछता। 


  • अप्पू की नानी दीदी को आए दिन ताने मारते रहती है और गाली देती रहती है जो अप्पू को बहुत ही बुरा लगता है और वह सोचता है की दीदी की मां अच्छी नहीं है क्योंकि वह दीदी को बात-बात पर डांटती रहती है।

  • अप्पू के मामा भी है और दीदी की इस हरकत से शर्म के मारे घर छोड़कर चले गए है और उन्होंने यह दावा किया है कि वह जिंदगी में कभी भी घर में कदम नहीं रखेंगे। एक बार वह घर आते भी है परंतु घर के दरवाजे पर ही खड़े होकर अप्पू की नानी और दीदी दोनों को अपशब्द कहकर चले जाते है।


  • जब अप्पू को यह मालूम चलता है कि वह उसके मामा है तो उसको बहुत बुरा लगता है क्योंकि वह अपने मामा की तुलना अपने दोस्त के मामा से करने लग जाता है जो उसके दोस्त के लिए बहुत सारे खिलौने लाते हैं।


  • अप्पू की नानी दीदी के लिए शंकरन नायर से रिश्ते खोजने की बात करती है और इस पर दीदी बहुत दुखी होती है और कहती है कि अगर शादी की तो अप्पू का क्या होगा तब नानी दीदी को धमकाती है और कहती है यह तो जैसे तैसे बड़ा हो ही जाएगा तू तो जीवन भर ऐसे नहीं बैठे रहेगी।


  • अप्पू के बारे में मन ही मन सोचकर दीदी घर के किसी कोने में बैठकर रोने लगती और यह देखकर अप्पू बड़ा दुखी होता और कहता दीदी तो पागल है बिना बात पर रोती रहती है।


  • हालांकि शंकर नायर से रिश्ते की बात करते समय नानी इस बात से भी घबराती है कि अप्पू के बारे में पता चलने पर दीदी का रिश्ता नहीं हो पाएगा इस पर संकरन नायर कहता है कि वह सब संभाल लगा बस शर्त यह है कि रिश्ते वालों को अप्पू के बारे में कोई भनक न लगे 


  • दीदी अप्पू को प्रतिदिन प्यार से स्कूल भेजती और स्कूल से आने पर अप्पू को अपने हाथ से खाना खिलाती और जैसे ही शादी का ख्याल मन में आता है तो परेशान होकर रोने बैठ जाती। अप्पू फिर कहता पता नहीं दीदी कितनी पगली है बिना बात पर रोती रहती है।

  • फिर एक दिन दीदी को देखने रिश्ते वाले आते हैं और शादी की बात तय हो जाती है और दीदी को सुबह ससुराल जाना होता है।

  • अगले दिन सुबह दीदी अप्पू को जगाती है और तैयार करके अपने हाथों से खाना खिलाती है और अप्पू से कहती है कि खूब पढ़ाई करना, नानी की बात मानना, नानी को परेशान मत करना, स्कूल में किसी से लड़ाई मत करना और यह सब कहते हुए अपने हृदय को कठोर करते हुए अपने आंसुओं को रोकती है और फिर अप्पू से कहती है कि वह उसे एक बार 'मां' कहकर पुकारे 

  • इस पर अप्पू बड़ा हैरान होता और कहता कि दीदी को मां कैसे कह सकते हैं। अप्पू मानता है कि मां अच्छी नहीं होती क्योंकि दीदी की मां दीदी को कितनी गालियां देती है इसलिए वह मां के तुलना में दीदी शब्द को सही समझता है। दीदी अप्पू के माथे को चूमती है और उसको स्कूल के लिए विदा कर देती है 


  • जब अप्पू स्कूल से आता है तो वह बस्ता रखकर दीदी को आवाज लगाता है परंतु अंदर से दीदी की बजाय नानी की आवाज आती है पप्पू नानी से पूछता है दीदी कहां है, नानी कहती है दीदी कहीं गई है आ जाएगी।

  • अप्पू बहुत परेशान होता है और पूछता है कहां गई है? कब गई है? मुझे क्यों नहीं बताया उसने?


  • नानी कहती है जब दीदी आएगी तो पप्पू के लिए गेंद लाएगी। अप्पू गुस्सा होकर कहता है कि जब वह गेंद आएगी तो वह गेंद को फेंक देगा और वह दीदी से बात भी नहीं करेगा।

  • फिर वह सोचता है अगर दीदी गेंद के साथ मिठाई भी लाएगी तो क्या करना चाहिए ? दीदी पागल है। दीदी सच में पागल है। बता कर नहीं जा सकती थी ? 



Comments

Popular posts from this blog

शैक्षिक तकनीकी का अर्थ तथा परिभाषायें shaikshik takniki ka Arth tatha paribhasha

शैक्षिक तकनीकी का अर्थ तथा परिभाषायें   शैक्षिक तकनीकी का अर्थ   शैक्षिक तकनीकी कोई शिक्षण- पद्धति नहीं है। यह एक ऐसा विज्ञान है, जिसके आधार पर शिक्षा के विशिष्ट उद्देश्यों की अधिकतम प्राप्ति के लिए विभिन्न व्यूह रचनाओं का विकास किया जा सकता है। अब शिक्षण के उद्देश्य निर्धारित हो जाते हैं तो उनको प्राप्त करने के लिए शैक्षिक तकनीकी अस्तित्व में आती है। सामान्य भाषा में ' तकनीकी ' शब्द का अर्थ ' शिल्प ' अथवा ' कला विज्ञान ' से है। तकनीकी शब्द को ग्रीक भाषा में ' टेक्निकोज ' शब्द से लिया गया है। इस शब्द का अर्थ है ' एक कला ' तकनीकी का संबंध कौशल तथा दक्षता से है।। कुछ वर्ष पहले शैक्षिक तकनीकी को दृश्य- श्रव्य सामग्री से और कक्षा में अध्यापन सामग्री से संबंधित माना जाता था, लेकिन शैक्षिक तकनीकी और श्रव्य - दृश्य सामग्री एक जैसे नहीं है। शैक्षिक तकनीकी की परिभाषायें शैक्षिक तकनीकी के अर्थ को और अधिक स्पष्ट करने के लिए विभिन्न परिभाषायें दी गई है जिनका विवरण अग्र प्रकार है- एस.एस. कुलकर्णी के अनुसार, " शैक्षिक तकनीकी को शिक्षण प्रक्रिया में प्...

बी. एस. ब्लूम के ज्ञानात्मक और भावात्मक पक्ष के उद्देश्य Bloom Ke Gyanatmak Bhavatmak Paksh

 बी. एस. ब्लूम के ज्ञानात्मक पक्ष  इस पक्ष का इस पक्ष का विकास प्रोफेसर ब्लूम ने 1956 में किया। इसका संबंध प्रमुख रूप से सूचनाओं, ज्ञान तथा तथ्यों का ज्ञान एवं विषय वस्तु के विश्लेषण, संश्लेषण एवं मूल्यांकन आदि बौद्धिक क्रियाओ से होता है। बौद्धिक प्रक्रियाएं बालक को अधिक अनुभव प्रदान कर अपेक्षित व्यवहार परिवर्तन की ओर ले जाती है। इस पक्ष के उपवर्गीकरण इस प्रकार है _ ज्ञान  बोध  प्रयोग  विश्लेषण संश्लेषण  मूल्यांकन ज्ञानात्मक उद्देश्य इस बात पर बल देते हैं कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। क्योंकि ज्ञानात्मक पक्ष से संबंधित व्यवहार में प्रत्यय स्मरण तथा पहचान की मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया क्रियाशील रहती है इसलिए स्कूल में पढ़ाई जाने वाले विभिन्न विषयों के द्वारा इस पक्ष को अधिक से अधिक विकसित करने का प्रयास किया जाता है इस पक्ष से संबंधित विभिन्न उद्देश्यों का संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार है- १ ज्ञान - ज्ञान उद्देश्य का संबंध शब्दों, तथ्यों, नियमों, सूचनाओं एवं सिद्धांतों की सहायता से विद्यार्थियों की प्रत्ययस्मरण तथा पहचान संबंधी क...

अधिगम के उपागम adhigam ke upagam

  अधिगम के उपागम  Approaches to learning आधुनिक युग में अधिगम- परिस्थितियों को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए यंत्रीकृत एवं यंत्रेतर साधनो का प्रयोग अत्यधिक आवश्यक है। अधिगम- परिस्थितियों को उत्पन्न करने के लिए शिक्षक विभिन्न रचनाओं तथा युक्तियों को प्रभावशाली बनाने के लिए सहायता सामग्री का उपयोग करता है। शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी की सहायता से एक उपागम का विकास हुआ है जिसे हार्डवेयर उपागम कहते हैं। इस उपागम के अंतर्गत शिक्षण में विभिन्न प्रकार की दृश्य - श्रव्य सामग्री का उपयोग किया जाता है। हार्डवेयर उपागम एवं सॉफ्टवेयर उपागमों का अर्थ शिक्षण में प्रयुक्त होने वाली श्रव्य- दृश्य सामग्री को हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का उपागम कहा जाता है, क्योंकि ये साधन छात्रों की श्रवण तथा चाक्षक इंद्रियों को किसी न किसी मात्रा में प्रभावित करते हैं। अतः इसे दृश्य- श्रव्य सामग्री भी कहा जाता है। अतः दृश्य - श्रव्य सामग्री से अभिप्राय है- वे शिक्षण साधन जिनका प्रयोग छात्रों के दृश्य - श्रव्य की ज्ञानेंद्रियों को सक्रिय कर दें और जिनके पाठ सरल हो जाए।  शिक्षण प्रक्रिया में जब शिक्षण विधिया...